(61) कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं हैं?
      (A) मिठाई
     (B) चतुराई
     (C) लड़ाई
     (D) उतराई
     उत्तर-  (A)
(62) जातिवाचक संज्ञा बताएँ?
      (A) लड़का
     (B) सेना
     (C) श्याम
     (D) दुःख
     उत्तर-  (A)
(63) शेर हिंसक जानवर हैं। रेखांकित शब्द में संज्ञा हैं?
     (A) जातिवाचक
     (B) व्यक्तिवाचक
     (C) भाववाचक
     (D) पुरुषवाचक
     उत्तर-  (A)
 (64) 'फूल' कौन-सा संज्ञा है?
     (A) समूहवाचक
     (B) जातिवाचक
     (C) व्यक्तिवाचक
     (D) भाववाचक
      उत्तर-  (B)
(65)  'कबूतर' कौन-सी संज्ञा है?
     (A) जातिवाचक
     (B) भाववाचक
     (C) समूहवाचक
     (D) व्यक्तिवाचक
     उत्तर- (A) 
(66) 'घी' कौन सी संज्ञा है?
     (A) व्यक्तिवाचक
    (B) भाववाचक
     (C) जातिवाचक   
    (D) द्रव्यवाचक
     उत्तर- (D)
(67) 'मुंबई' कौन सी संज्ञा हैं?
     (A) जातिवाचक
     (B) भाववाचक
     (C)  व्यक्तिवाचक
     (D) एक देश
     उत्तर-  (C)
 (68) जिस संज्ञा पद से किसी वर्ग के प्राणियों वस्तु या
       संस्थानों का बोध होता है वह हैं?
     (A) व्यक्तिवाचक
     (B) भाववाचक
     (C) जातिवाचक
     (D) अस्थान वाचक
     उत्तर-  (C)
   (69) ताजमहल आगरा में स्थित है। रेखांकित शब्द की संज्ञा बताइए?
     (A) भाववाचक
     (B) जातिवाचक
     (C) व्यक्तिवाचक
     (D) द्रव्यवाचक
     उत्तर-  (C)
 (70) निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा बताइए?
     (A) चोरी
     (B) बचपन
     (C) शेशव
     (D) मनुष्य
     उत्तर-  (D)